Thursday, January 23, 2025
Patna

पितृपक्ष मेला 2023 को देखते हुए लाईट व्यवस्था पर नगर आयुक्त ने की बैठक,दिया यह निर्देश

गया।आगमी पितृपक्ष को गम्भीरता से लेते हुए लाईट व्यवस्था को नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम की अध्यक्षता में गया नगर निगम क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गई है इस बैठक में उप नगर आयुक्त, बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता ,किशोर प्रसाद कनीय अभियंता एवं योजना सहायक मौजूद थे।

बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि ई ई एस एल द्वारा लगाए गए लाइटें एवं पोल के सत्यापन हेतु वार्ड वार दो टीम गठित किए गए थे।अब तक कुल 41 वार्ड का दिए गए सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसार 2543 लाइट्स कार्यरत है, जो अत्यंत खेदजनक है।

आगे
यह भी बताया गया कि दिनांक 19.5.22 से 09 दिनों तक, दिनांक 26.1.23 से 19.2.23 तक 26 दिनों तक, दिनांक 7.3.23 से 26.4.23 तक 51 दिनों तक ई ई एस एल द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है।

यह भी बताया गया कि इकरारनामा के शर्तों के अनुसार ई ई एस एल के कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहते है। पितृपक्ष मेला 2022 में ई ई एस एल द्वारा नहीं कोई मरमती की गई और नही कोई नया लाइट अधिस्थापित किया गया है। इसपर निर्देश दिया गया कि 25₹ प्रति लाईट प्रतिदिन की दर से पेनाल्टी की गणना कर राशि की कटौती हेतु प्रस्तुत करें एवं इस संबंध में ई ई एस एल एवं विभाग को पत्र दें, शेष बचे वार्ड का भी सत्यापन प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।पितृपक्ष में कुछ लाइट्स मरम्ती किया गया था एवं कुछ नए लाइट्स लगवाए गए थे।

इससे संबंधित विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्देश भी दिया गया है। जिससे आगामी पितृपक्ष मेला में मरमती एव नए लाइट्स के अधिस्थापन में समस्या नहीं हो।एग्रीमेंट में सात टीम रखकर मरम्मती एवं रख रखाव करने की शर्तें हैं। लेकिन मात्र तीन टीम लगाया जा रहा है। इसपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया गया कि इस संबंध में भी विभाग को सूचित करें।एक रोड की सभी स्ट्रीट लाइटें के स्विच को एक स्थान पर सेंट्रलाइज्ड करने के अनुरोध पर निर्देश दिया गया की इस पर व्यय होने वाले राशि का आकलन करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!