Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में टीचर ने अवैध संबंध के शक में पत्नी से की मारपीट,बेटी की हत्या कर 18 फीट नीचे दफनाया शव

 

समस्तीपुर में पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपनी 2 साल की बेटी की हत्या कर दी। शव को दफनाने के लिए भाड़े पर जेसीबी मंगवाया। फिर 18 फीट नीचे गड्ढे में मासूम को दफना दिया। मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बीएलओ गांव का है।

 

 

हत्या का आरोपी पिता मुकेश कुमार है। 5 साल पहले कोचिंग में पढ़ाने के दौरान मुकेश की मनीषा से मुलाकात हुई। दोनों पेशे से टीचर हैं। इसी दौरान मुकेश और मनीषा में नजदीकी बढ़ी। प्यार हुआ है और दोनों ने शादी कर ली। दोनों को एक बेटी पीहू (2) हुई, लेकिन मुकेश को यह शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है। इसको लेकर दोनों के बीच लड़ाई होती थी।

 

शनिवार को पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। गुस्साए पति ने दो साल की मासूम की गला घोंट कर हत्या कर दी। मारपीट के दौरान पत्नी बेहोश हो गई। बेहोशी का फायदा उठाकर मुकेश बच्ची की लाश लेकर घर से निकला और भाड़े की जेसीबी से शव को जमीन में 18 फीट नीचे दफन कर दिया।

 

जमीन खोदकर निकाला गया शव

 

मनीषा शनिवार देर शाम किसी तरह भागकर अपने मायके लाट बसेपुरा गांव पहुंची। अपने परिवार के लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह लौट आई। मुकेश के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि बच्ची की मौत बीमारी के कारण हुई है। इस वजह से उसे दफना दिया गया है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद रविवार को शव को 18 फीट नीचे से खोदकर निकाला गया।​​​​​​ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है।

 

पहले भी करा चुका है गर्भपात

 

लोगों ने बताया कि शनिवार को मनीषा और मुकेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मुकेश को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है। गांव वालों का कहना है कि पहले भी मुकेश पत्नी का गर्भपात करा चुका था।

 

क्या कहती है पुलिस

 

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना के बाद बच्ची की मां मनीषा कुमारी से संपर्क किया गया है। मनीषा द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के बाद शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत की वजह क्या है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!