समस्तीपुर में तांत्रिक ने अंधविश्वास का घंटों किया ड्रामा,कब्र खोद कर मृतक को जिंदा करने की कोशिश
समस्तीपुर में टीबी बीमारी से ग्रस्त युवक की मौत हो गई। मृतक युवक को जिंदा करने के लिए एक तांत्रिक ने कब्र खोदकर घंटों झाड़-फूंक किया। घंटों तक चले ड्रामे के बाद भी जब मृतक जीवित नहीं हुआ तो कब्र को फिर से बंद कर दिया। मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा गांव का है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कब्र में एक व्यक्ति शव के पास बैठा है और झाड़-फूंक कर रहा है। यह अंधविश्वास का ड्रामा घंटों चलता रहा और ग्रामीण देखते रहे। लेकिन तांत्रिक अपने मकसद में सफल नहीं हुआ। खानपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि इस तरह की उनके पास कोई जानकारी नहीं है। वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर रहे हैं।
बुधवार को हुई थी मौत
दरअसल, बुधवार को खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा गोटियाई गांव के मोहन सदा के बेटे लालू सदा (25) की मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह परिजनों ने गोटियाई श्मशान में उसके शव को दफना दिया। अंतिम संस्कार से लौटे परिजनों को ग्रामीणों ने लालू की मौत डायन की वजह से होनी की बात कही। इसके बाद लोग तांत्रिक लेकर श्मशान घाट पहुंचे। फिर तांत्रिक की ओर से झाड़-फूंक का खेल शुरू किया गया।
लोगों ने लालू सदा के कब्र को खोदकर सफाई की। घंटों तांत्रिक ने उसे जीवित करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए। कभी उसके मुंह पर फूंक मारा तो कभी उसके चेहरे पर तेल डाला। इस दौरान तांत्रिक ने तरह-तरह के मंत्र का उच्चारण किया। घंटों प्रयास के बाद भी युवक जीवित नहीं हुआ तो कब्र को फिर से बंद कर दिया गया।