बिहार में चोरी-छुपे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था प्रेमी, पकड़कर करा दी शादी
बिहार ।सीवान: जिले में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा लिया और मंदिर में दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी. मामला सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थानाबक्षेत्र के उसरी खुर्द का है, जहां प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों परिवारों और प्रेमी युगल क रजामंदी से उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास के मठिया में भगवान शिव तथा माता पार्वती को साक्षी मानकर शादी करा दी.
प्रेमी जीरादेई गांव निवासी दूधनाथ साह का पुत्र नीरज कुमार और प्रेमिका उसरी खुर्द निवासी दरोगा साह की पुत्री सुनीता कुमारी के बीच 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को नीरज अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसकी भनक पड़ोस के लोगों को लग गई. ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की.
एक वर्ष से चल रहा प्रेम-प्रसंग
ग्रामीणों के पूछने पर प्रेमी ने बताया कि हम दोनों के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रेमी के घरवालों को देते हुए उन्हें उसरी खुर्द गांव बुलवाया. दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से ग्रामीणों द्वारा उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास जी महाराज के मठिया में भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती को साक्षी मान शादी कराई गई.
प्रेमी ने अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात
शादी के बाद प्रेमी नीरज ने कहा कि हमलोग दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से शादी किए हैं. हम दोनों ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे दोनों परिवारों की बदनामी हो. प्रेमी ने कहा कि हमदोनों ने भगवान को साक्षी मानकर शादी की है. हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे. इस दौरान वर पक्ष और वधु पक्ष समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
प्रेमी नीरज ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका सुनीता से करीब 1 वर्ष पूर्व एक शादी में मिला था. उसके बाद दोनों ने फोन पर बातचीत करनी शुरू की. ये बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.वे दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे.अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाता था जहां मंगलवार के दिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उसकी शादी करा दी.