Friday, December 27, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

बिहार मे छह बेटियों का पिता साले की पत्नी के संग हुआ फरार,महिला को बच्चियों की चिंता

बिहार ।पटना।जिस उम्र में पिता को अपनी बेटी के हाथ पीले करने चाहिए थे, उसी उम्र में पिता अपनी छह बेटी और पत्नी को छोड़ सरहज संग फरार हो गया। घटना के बाद नौबतपुर थाने में जहां युवक ने अपनी पत्नी को भागने का मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ पत्नी ने अपने पति को सरहज संग भागने का आवेदन दिया है। न्याय के लिए बेबस, लाचार पत्नी नौबतपुर थाना से खीरी मोर थाना का चक्कर लगा रही है।

 

 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए चिंता देवी 35 वर्ष ने बताया कि उनकी शादी 20 वर्ष पूर्व राजशेखर उर्फ शिव जन्म पासवान से खीरी मोर थाना के ढारा पर गांव में हुआ था। शादी के बाद उनकी 6 बेटियों में सुलेखा कुमारी 16 वर्ष, ज्योति कुमारी 12 वर्ष, श्वेता कुमारी 8 वर्ष, नेहा कुमारी 6 वर्ष, चांदनी कुमारी 5 वर्ष एवं निधि कुमारी 4 वर्ष है।

 

 

पत्नी के साथ उसकी छह बेटियां

चिंता देवी ने बताया कि उनके पति मनरेगा में काम किया करते है। अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपना संबंध सरहज से बना लिया और पत्नी के साथ सभी छह बेटी को घर से मार कर निकाल दिया। चिंता देवी अपनी सभी बेटियों के साथ अपने मायके नौबतपुर थाना के पीपलावां गांव चली आई। इस घटना से आहत चिंता देवी ने नौबतपुर थाने में अपने पति के खिलाफ मारपीट कर घर से बेटियों के संग जबरन निकाल देने का मामला दर्ज कराया है। चिंता देवी ने बताया कि उनकी बेटियां शादी के लायक होती जा रही है। लेकिन उसके पति अपनी बेटीयों को गंदी गंदी गालियां देते है।

 

उन्होंने बताया कि जब वे न्याय के लिए नौबतपुर थाना गई तो उन्हें खीरी मोर थाना भेज दिया गया। जब खीरी मोड थाना गई तो नौबतपुर थाना का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!