Tuesday, December 24, 2024
Patna

पत्नी की मौत के बाद पति ने तोड़ा दम, रुला देगी बेटे की दास्तां,1 चिता और 2 शव..

बिहार के रोहतास जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. इसकी खबर मिलते ही उसके पति ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना से परिवार के साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

मामला जिले में करगहर प्रखंड के इटिम्हां गांव का है. यहां 60 साल की तेतरी देवी काफी दिनों से बीमार थीं. बुधवार को उनकी मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही उनके पति गंगा सिंह (65 साल) ने भी दम तोड़ दिया. महज कुछ घंटे के अंतराल में दोनों की मौत से गांव में मातम पसर गया. इसके साथ ही क्षेत्र में लोगों के बीच एक ही दिन हुई दोनों की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है.

‘मां कुछ दिनों से बीमार थीं और इलाज चल रहा था’

दंपती के बेटी केबी सिंह का कहना है कि उनकी मां कुछ दिनों से बीमार थीं और इलाज चल रहा था. इस बीच बुधवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई. अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि मौत की खबर सुनकर पिता की भी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी. मगर उनकी भी मौत हो गई.​

‘दंपती की एक साथ तबीयत भी खराब हुई थी’

इसके बाद दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकली. साथ ही श्मशान घाट पर एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. लोगों का कहना है कि दंपती की एक साथ तबीयत भी खराब हुई थी. एक ही दिन मां-बाप की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!