Facebook पर ब्लू टिक कैसे पाएं,How to verify Facebook account ? पूरा तरीका देखे
Facebook पर ब्लू टिक कैसे पाएं? How to verify Facebook account ? दोस्तों नए जमाने के साथ आपको भी अब बदलना होगा परन्तु इसके लिए क्या करना है यह हम आपको बतायेगे ।सभी जानते है की इंटरनेट की दुनिया में आपने बहुत सारे प्रोफाइल के साथ ब्लू टिक देखे होंगे. इसे देखकर आपको भी एक बार तो ख्याल आया ही होगा कि काश हमारी प्रोफाइल पर भी ब्लू टिक होता. ब्लू टिक का मतलब होता है कि वह अकाउंट न सिर्फ वेरिफाइड है, बल्कि संबंधित व्यक्ति मशहूर पर्सनैलिटी भी है.
जिस तरह twitter पर यूजर्स को वेरिफिकेशन प्रोसेस के बाद ब्लू टिक मिलता है उसी तरह Facebook भी अपने यूजर्स को ब्लू टिक देती है.बड़ी बड़ी हस्तियां या कंपनी भी ट्विटर , फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद या अपनी कंपनी को वेरीफाई करा के ब्लू टिक लेती है.
ब्लू टिक से क्या फायदा होता है (Meta Verified)
इस ब्लू टिक के मिलने के बाद कोई व्यक्ति या उसकी कंपनी को उसके असली अकाउंट होने की प्रमाणिकता मिल जाती है. इसके अलावा यूजर्स को लाइक्स भी ज्यादा मिलने की संभावना रहती है.
How to verify Facebook account,फेसबुक पर कैसे मिलेगा ब्लू टिक ।
फेसबुक सबसे ज्यादा और सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. यहां पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा.(Meta Verified)
- सबसे पहले आपको पेज की सेंटिग पर जाना होगा.
- फिर जनरल पर क्लिक करें और पेज वेरिफिकेशन पर जाएं और एडिट पर क्लिक करें.
- अब अपने फोन नंबर को क्लिक करें.
- अब फोन नंबर को एड करके Continue पर क्लिक करें.
- वेरिफिकेशन मैसेज कोड देखकर Continue पर क्लिक कर दें.
- इसमें आपको पर्सनल जानकारी भरना होगी, इसके बाद सेंड Documents पर क्लिक कर दें. अब फेसबुक आपके Documents को चेक करने के बाद ब्लू बैज देने का फैसला करेगा.
अगर अभी समझ नही आया तो यहां डिटेल से देखो ओर सीखे ।
Facebook पर ब्लू टिक पाने के लिए क्या करें?
सबसे पहले आपको जिस फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई कराना है उसे लॉग-इन करें. फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Settings & Privacy के ऑप्शन पर जाना है. इसके बाद Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके Personal and Account Information पर जाएँ . इसके लिए यूजर्स को एक फॉर्म भरने की आवश्यकता होती है.
इसके बाद आपको काफी विकल्प मिल जाते हैं। अब अगर आपने अपना प्रोफाइल या पेज में से जिसे वेरीफाई कराना है उसके बारे मे बताना होगा। अब आपको वेरिफिकेशन के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट कर उसकी कॉपी अपलोड करनी होगी। अब आपसे आपके देश का नाम पूछा जायेगा. यहाँ India सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें. इसके बाद ऑडिशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें। और फिर अपने फेसबुक अकाउंट से 5 आर्टिकल / पोस्ट के लिंक अपलोड करें। फिर नीचे दिख रहे Send बटन पर क्लिक कर दें। इससे ब्लू टिक के लिए आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
(How to verify Facebook account ?)
अब दोस्तों इसके बाद facebook तय करेगा की आपको ब्लू टिक देना है या नही सब सही रहा तो फेसबुक अगले 48 घंटे के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई कर देगी. फिर आप भी वेरीफाई हो जायेंगे.
Facebook is an online social media and social networking service owned by American technology giant Meta Platforms. Created in 2004 by Mark Zuckerberg with fellow Harvard College students and roommates Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, and Chris Hughes, its name derives from the face book directories often given to American university students. Membership was initially limited to only Harvard students, gradually expanding to other North American universities and, since 2006, anyone over 13 years old. As of December 2022, Facebook claimed 2.96 billion monthly active users,[6] and ranked third worldwide among the most visited websites.[7] It was the most downloaded mobile app of the 2010(सोर्स:फेसबुक वैकीपीडिया)
तो दोस्तों है ना कमाल की जानकारी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करना ना भूलियेगा ।