Thursday, January 23, 2025
Patna

मेंहदी रचाई-हल्दी लगवाई,तो शादी से पहले बहन का भाई ने क्यों कर दिया दाह संस्कार..

बिहार के पूर्णिया में एक युवती का उसके परिजनों ने जीते जी अंतिम संस्कार कर दिया। हैरान करने वाली यह घटना जिले के रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी बाजार की है। परिजन उसके प्रेम प्रसंग से नाराज थे। दरअसल लड़की ने शादी से ठीक पहले प्रेमी संग फरार हो लव मैरिज करके पूरे परिवार की नाक कटवा दी थी। आहत परिजनों ने अपना संबंध खत्म करते हुए पुतला बनाकर वैदिक रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया।

दरअसल पूर्णिया के टिकापट्टी बाजार की रहने वाली इंटर की छात्रा स्वीटी को एक लड़के से प्रेम था। इसकी जानकारी परिवार वालों को शायद नहीं थी। इसलिए उसकी शादी तय कर दी गई। 12 जून को भागलपुर के पीरपैंती निवासी एक लड़के से उसकी शादी होने वाली थी। इसके लिए परिवार में शादी की रस्में चल रही थी। शादी के लिए हल्दी की रस्म भी पूरी हो गई थी। लेकिन 11 जून की रात को युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई और चुपके से विवाह कर लिया।

शादी के दिन सुबह-सुबह परिवार वालों को पता चला कि स्वीटी अपने घर में नहीं है तो कोहराम मच गया। टीकापट्टी थाने में लड़की के भाई ने आरोपी युवक सुधांशु के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया कि उसने शादी के नियत से स्वीटी को अगवा कर लिया है। लेकिन मामले में फिल्मी ट्विस्ट आ गया। कुछ दिनों बाद लड़की शादी का जोड़ा पहने थाने में पहुंच गई और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मर्जी से भागकर प्रेमी के साथ शादी की है। लड़की की इस करतूत से परिजन बहुत आहत हो गए।

इस बात की खबर इलाके में तेजी से फैल गई। स्वीटी के परिजन काफी दुखी और निराश हो गए। बहन की इस हरकत से दुखी उसके भाई ने स्वीटी का पुतला बनाया और कोशी नदी के किनारे श्मशान में ले जाकर वैदिक रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार कर दिया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इसके पहले उसकी विधिवत शवयात्रा भी निकाली गई।

युवती के भाई बिहारी गुप्ता ने बताया कि अगर उसे प्रेम विवाह करना था तो पूरे परिवार को बताती इस तरह से हमारे इज्जत प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ नहीं करती वह हमारे लिए मर चुकी है। इसीलिए शव यात्रा निकालकर दाह संस्कार कर दिया है। इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!