Saturday, December 28, 2024
Patna

दिल दहला देने वाली घटना;मर्डर के आरोपी ने पत्नी और 3 बेटियों को मारा और फिर फंदे से लटककर दे दी जान

दिल दहला देने वाली घटना।बिहार के खगड़िया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद सुसाइड कर लिया. परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते यह घटना हुई है.

 

 

खगड़िया के मानसी थाना इलाके के एकनिया से सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना तब हुई, जब सभी अपने घर की छत पर सोये हुए थे.

 

मुन्ना यादव ने पहले घर में अपनी पत्नी पूजा देवी की हत्या की इसके बाद वह छत पर गया और वहां सो रहीं अपनी तीन बेटियों की हत्या कर दी. इसके बाद दो बेटों को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बेटे भाग गए. इसके बाद मुन्ना यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों में 40 वर्षीय मुन्ना यादव, 35 वर्षीय पूजा देवी, 17 वर्षीय सुमन कुमारी, 15 वर्षीय आंचल कुमार और 13 वर्षीय रोशनी कुमारी शामिल हैं.

 

 

घटनास्थल पर FSL टीम कर रही जांच

 

घटना की खबर मिलते ही एसपी अमितेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. FSL की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि मुन्ना यादव हत्या के मामले में आरोपी था. उसकी पत्नी कोर्ट में आत्मसमर्पण का उस पर दवाब बना रही थी. इसको लेकर पत्नी से कई बार विवाद हुआ था.

 

घटना के बारे में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि यह घटना मानसी थाना इलाके के एकनिया की है. खबर मिली थी कि यहां एक व्यक्ति ने बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

 

इस दौरान परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. वहीं मृतक के रिश्तेदारों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे. परिवार के अन्य लोगों में घटना के बाद कोहराम मच गया.

 

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

पुलिस ने घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह घटना पारिवारिक कलह के चलते हुई है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!