Saturday, January 11, 2025
CareerSamastipur

बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, आर.बी.कालेज दलसिंहसराय परिसर में इस दिन लगेगा रोजगार मेला

बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसरदलसिंहसराय में लगने जा रही है रोजगार मेला,जी हाँ दोस्तो दलसिंहसराय के आर.बी.कालेज दलसिंहसराय परिसर में आगामी 16 जून शुक्रवार को भारत सरकार गृह राज्य मंत्री के पत्रांक UJ/2023-24/214 दिनांक 09.06.2023 के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन होगा.जिसमें देश के प्रतिष्ठित कम्पनी QUESS Corp को आमंत्रित किया गया है।

रोजगार मेला का आयोजन में इन्टर उत्तीर्ण,स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बेरोजगार युवक इसमें शामिल होकर रोजगार पा सकते है।शैक्षणिक प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण-पत्र साथ में लाना है। इसे लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर सभी छात्रों को सूचित किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!