Tuesday, February 25, 2025
Patna

“जाको रखे साईंया,मार सके ने कोई” वाली कहावत हुई सच, वृद्ध के उपर से गुजर गई पूरी ट्रेन,नहीं हुआ बाल बांका

गया‌ जिले में जाको रखे साईंया,मार सके ने कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई है। जिले के गया-कोडरमा रेल सेक्सन के पहाडपुर स्टेशन पर माल गाड़ी का पूरा डब्बा मोरहे निवासी बालो यादव के उपर से पास कर गया। बालो अपनी सूझ बूझ से सही सलामत बच गया। घटना को देख स्टेशन पर यात्री दंग रह गया है।

लोगो ने बताया जा रहा है कि सुबह में स्टेशन पर डाउन लाइन पर माल गाड़ी खड़ी थी। स्टेशन से ट्रेन खुलने का अनाउंस किया जा रहा था। कोई भी यात्री माल गाड़ी के नीचे से नहीं आये। ट्रेन खुलने वाली है। बालो यादव इस बात पर ध्यान नहीं दिया और माल गाड़ी के नीचे घुसकर पार होना चाहा। इसी बीच मालगाड़ी खुल गई है।दृश्य देख लोग चिल्लाया बाबा सो जाइये पटरी पर, कुछ नहीं होगा। बृद्ध बुद्धि से काम लिया और पटरी पर सो गया।

जब पूरी ट्रेन पास कर गई। तब बृद्ध उठकर खड़ा हुआ और चलते बना। वृद्ध की साहस को देख लोग आश्चर्यचकित हो गया है। वृद्ध के शरीर मे एक भी खरोच नहीं आया।इस संबंध में बताया जाता है वृद्ध स्टेशन तरफ रहता है। घर जल्दी नहीं जाता है। जबकि वृद्ध के घर मे बेटा, बहु, पोता, पोती सभी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!