Sunday, January 26, 2025
Indian RailwaysSamastipur

द बर्निंग ट्रेन बनने से बची गरीब रथ एक्सप्रेस,दलसिंहसराय के बसढिया होल्ट के पास ट्रेन में लगी आग,बोगी को काट…

द बर्निंग ट्रेन बनने से बची गरीब रथ एक्सप्रेस।दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही है ।जँहा एक ट्रेन द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई । समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर दलसिंहसराय-नाजिरगंज स्टेशन के बीच आनंद विहार से जयनगर आ रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की G-3 बोगी में अचानक बुधवार दोपहर आग लग गई। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई,यात्रियों ने ट्रेन को भेकपम कर रोका ।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने ट्रेन की बोगी पर पानी की बौछार कर आग को काबू में किया। इस दौरान दलसिंहसराय आदि स्टेशन से रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंचे और जल रही बोगी को काटकर अलग किया।

इधर घटना की सूचना पर समस्तीपुर के DRM आलोक अग्रवाल भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना के कारण ट्रेन की बोगी में सफर कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सफर कर रहे लोग ट्रेन की बोगी से अपना सामान लेकर नीचे उतर गए

Kunal Gupta
error: Content is protected !!