Wednesday, January 15, 2025
Patna

बिहार के इस शहर मे फन चिक फ्राइड चिकेन रेस्टुरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

बिहार ।सीतामढ़ी में फन चिक फ्राइड चिकेन रेस्टुरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ ।परिहार विधायक गायत्री देवी और पूर्व विधायक रामनरेश यादव फीता काटकर किया शुभारम्भ किये ।

इस रेस्टुरेंट के ऑनर सीतामढ़ी निवासी विकास कुमार हैं ।विकास जी डबल बुल सीमेंट के सीएनएफ भी हैं । विकास जी ने बताया कि अपनी बेटी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मैंने इस रेस्टुरेंट का शुभारंभ किया है ।

FFC भारत की कम्पनी है । इंदौर (मध्य प्रदेश) की कम्पनी Fun Chick Fried Chicken की पूरे देश भर में 2000 से अधिक आउटलेट हैं । अब यह फ्रेंचाइजी आउटलेट सीतामढ़ी में भी आ गया है । सीतामढ़ी शहर के पासवान चौक पर, बसूश्री सिनेमा रोड में, विशाल मार्ट के पास यह खूबसूरत कैफेटेरिया है । पूर्णतः एसी, खूबसूरत इंटीरियर डिजाइन और लाजवाब टेस्ट के साथ अब आपकी सेवा में तैयार है ।

Items Available :
(Veg-Non Veg)
Fried Chicken, Kebab,Sandwich, Burger,Pizza,Pasta,Garlic Bread,Wraps,Momos,Paw Bhaji,
Royal Tandoori Leg,Chicken Pop Corn, Chicken Chees Balls, Chicken Garlic Stick, Chicken Nuggets,Spicy Crispy Leg, Fiery Grilled Legs, Crispy Boneless Strips,Crispy Hot Chicken, Dosa,Rolls ,Desert,Indian Meal Combo,Tea,Coffee,Cold,Coffee,Milk Shakes,Fruity Flavours Shakes

पता : FUN CHICK FRIED,
वार्ड नं 10, गणेश सिनेमा रोड,पासवान चौक, सीतामढ़ी ।
(बाईपास बस स्टैंड से बसूश्री सिनेमा जाते समय दाहिने साइड, विशाल मार्ट से पहले)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!