Saturday, January 11, 2025
Patna

समाजसेवा क्षेत्र मे योगदान के लिए वर्थ वऐलएंसस फाउंडेशन के द्वारा दिया गया राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार

गया के मानपुर के जनकपुर निवासी आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी को यह सम्मान दिया गया है। उन्हें बताएं कि ये युवाओं के लिए एक नया संदेश है। क्या इससे युवाओं को रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। इसके बाद उन्हें बताया गया की अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है यह ढाबा शहर के मानपुर में स्थिर रहेगा।

 

 

समाज मे एक नई दिशा दिखाने में अपना अहम योगदान निभाने वाले लोगों को समानित किया जाएगा। यह जानकरी मलिकायिन इंटरप्राइजेज के मालिक आकाश प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। मीडिया की काफी टीम मौजुद रहेगी।यह बाते आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी ने नई मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है।भाजपा पूर्व युवा नेता सह युवा समाजसेवक के नए होटल मलिकाईन का ढाबा का जल्द उद्घाटन गया के मानपुर में होने जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!