Saturday, January 11, 2025
BusinessIndian RailwaysPatna

सोनपुर मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन हेतु यात्रियों के लिए कई सारी व्यवस्थाएं की

सोनपुर।यात्रियों की सुविधा हेतु तथा भीड़ प्रबंधन के लिए सोनपुर मंडल द्वारा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ के नियंत्रण हेतु कई सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।

मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, खगड़िया एवं बरौनी स्टेशनों पर सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ होती है इसके लिए मंडल की ओर से सभी प्रमुख स्टेशनों पर कई अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है जो भीड़ के नियंत्रण तथा उनके प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्य करेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग को समुचित दिशा निर्देश देंगे।

इसमें स्टेशन पर गाड़ी के आगमन एवं प्रस्थान का समय पर परिचालन को सुनिश्चित करना, ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करना, ट्रेनों में पानी की उपलब्धता की जांच करना तथा बुकिंग काउंटर्स पर यात्रियों की भीड़ भाड़ को व्यवस्थित करना आदि कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

बुकिंग काउंटर पर सामान्य टिकट लेने के लिए यात्रियों की भीड़ भाड़ ना हो, वह सही ढंग से लाइन लगाकर टिकट ले तथा यात्री को किसी भी तरह की शिकायत नहीं हो, इस पर नज़र रखी जा रही है। अधिकारी समय- समय पर जाकर स्वयं इनकी जांच करते हैं।

ट्रेनों में एसी तथा पंखे सही ढंग से काम कर रहे हैं, प्लेटफार्म के वाटर कूलर कार्य कर रहे हैं और पानी की उपलब्धता समुचित रूप कराई गई है, इसकी भी लगातार निगरानी की जा रही है। ट्रेन के टॉयलेट में पानी तथा साफ सफाई की भी जांच की जा रही है। प्रतिक्षालय में सभी तरह की यात्री सुविधाओं की उपलब्धता तथा अनावश्यक भीड़ भाड़ की भी लगातार जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जिससे कि स्टेशन पर प्रतीक्षालय में किसी भी यात्री को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो।

ट्रेनों की आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी यात्रियों को पूछताछ कर्मी द्वारा लगातार दी जाए तथा उसकी उद्घोषणा आदि समुचित रूप से हो इसकी भी लगातार मोनिटरिंग की जा रही है।

प्लेटफार्म पर खाने पीने की सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत होने की स्थिति में तत्काल उसका समाधान किया जा रहा है। स्टेशन और प्राथमिक उपचार की भी समुचित व्यवस्था है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!