दलसिंहसराय T10 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच रणवीर इलेवन ने 8 विकेट से जीता
दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में दलसिंहसराय टी टेन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का पहला सेमीफाइनल मैच रणवीर इलेवन शंकर चौक और कनिष्क इलेवन मुस्तफापुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कनिष्क इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों में कप्तान कनिष्क झा ने 14 एवं कृष्णा ने 13 रन बनाए।
वहीं गेंदबाजी करते हुए इनके विरुद्ध नज़ारे ने 3 विकेट, राजा सिंह ने 2 विकेट एवं अभिषेक, प्रकाश और नेयाज ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य प्राप्त करने उतरे रणवीर इलेवन ने 5 ओवर एक बॉल पर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना कर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों में नज़ारे ने 31 रन, हेमन्त ने 13 रन एवं राजा सिंह ने 10 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में कृष्णा और पारसमणि को 1-1 विकेट की कामयाबी मिली। इस मैच के बेस्ट प्लेयर नज़ारे घोषित किये गए। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अतिथि विवेक दत्त एवं रूपक कौशल के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कराया गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच त्रिमूर्ति डेयरी सकड़ा और शांति निकेतन बलिया के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर त्रिमूर्ति डेयरी ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज राजकुमार ने 43 रन, सोनू यादव 31 रन, अमन अहमद 14 रन बनाए। इनके विरूद्ध तुषार 3 विकेट एवं साजन, मृत्युंजय और विकास पटेल को 1-1 विकेट हासिल हुआ। जवाब में लक्ष्य प्राप्त करने उतरे बलिया की टीम 2 ओवर 2 बॉल में 3 विकेट खोकर 13 रन पूरा किया। तकनीकी कारणों से मैच बाधित होने पर डक बर्थ लुइस नियम के आधार पर त्रिमूर्ति डेयरी को 22 रनों से विजेता घोषित किया गया। इस मैच के बेस्ट प्लेयर राजकुमार घोषित किये गए।
मैच के दौरान अंपायर के रूप में शशि चौधरी एवं गुलज़ार थे। स्कोरिंग का कार्य माधव ने एवं कॉमेंट्री कुणाल मणि एवं शशि सिंह ने किया। मौके पर प्रियवन्त कुमार चौधरी, नवाब जिलानी, अमित सहाय, विकास पंकज, अभिलाष गौतम, शौर्यवन्त चौधरी, अनीश मैक्सवेल, रवि कुमार, संतोष कुमार, सुमन कुमार, ऋषभ कुमार, नीरज कुमार, प्रखर कर्ण सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।