Thursday, January 9, 2025
Issues Problem NewsPatna

कुजापी नाले का शीघ्र कार्य समाप्त कराएं नही तो संवेदक के विरुद्ध कार्यवाई:-नगर आयुक्त

गया ‌नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम द्वारा कुजापी नाला का निर्माण एवं उसके सफाई का स्थल निरीक्षण किया गया है इस निरीक्षण के समय शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता एवं सुबोध कुमार सिंह कनीय अभियंता मौजूद थे

आगे बताया गया कि 250 फिट मात्र नाला का निर्माण शेष रह गया है । इसपर निर्देश दिया गया कि शीघ्र कार्य समाप्त कराएं नही तो संवेदक के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
कुजापी नाला की सफाई के निरीक्षण में पाया गया कि नाला में जलकुंभी एवं कचरा आ जा रहा है जिससे पानी का बहाव रूक सकता है इसपर आयुक्त ने
निर्देश दिया गया कि नाला के रख रखाव सही ढंग से कराएं, रख रखाव के लिए आवश्यक सफाई कर्मी रखें।

 

वहीसफाई में एक स्थान पर पेड़ रहने के सफाई कार्य में कठिनाई हो रहा है।तो उसे हटाने हेतु अतिरिक्त मजदूर की आवश्यकता है तो रखें इसका निर्देश दिया गया है। सफाई कार्य जल्द पूर्ण कराएं एवं नाला पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया है। जिससे नाला का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जा सकेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!