Wednesday, December 25, 2024
Patna

महाबैठक के बाद बड़े ऐलान की उम्मीद,सीएम नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है UPA का संयोजक

महाबैठक।सीएम नीतीश कुमार को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक महाबैठक में एक टीम भी बनाई जा सकती है, जो विपक्षी दलों के बीच समन्वय बनाने का काम करेगी. वहीं एक संयोजक और एक अध्यक्ष के नाम पर भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा बीजेपी को टारगेट करने के संबंध में कदम उठाने पर आम सहमति बन सकती है. इसके अलावा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जरूरत पर चर्चा हो सकती है. वहीं चर्चा के दौरान अध्यादेश पर भी बात हो सकती है. बैठक के बाद सभी नेताओं की संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता होगी, जिसमें एक संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है. 

 

 

वहीं नीतीश कुमार ने बैठक में सभी दलों को स्वागत करते हुए कहा कि हमारा साथ आना बहुत जरूरी है. अगर लोकतंत्र बचाना है तो साथ आना जरूरी है.  नीतीश की अगुवाई में ही विपक्षी दलों की यह बैठक हो रही है. उन्होंने इस बैठक के लिए दिल्ली से लेकर दक्षिण तक विपक्षी और क्षेत्रीय दलों के तकरीबन सभी प्रमुखों को आमंत्रित किया था. फिलहाल सीएम नीतीश के आवास पर चल रही इस बैठक में अभी 15 दलों के नेता शामिल हुए हैं.

 

 

 

बैठक में 27 नेता हुए हैं शामिल

महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए हैं. इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार (जेडीयू), ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू),संजय झा (राजद), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), उमर अब्दुल्ला (नेकां), टीआर बालू (डीएमके), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), डेरेक ओ’ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं.

 

साफ दिल से एकजुट हो विपक्ष: राहुल गांधी

सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमें विपक्षी एकजुटता बहुत जरूरी है. साफ दिल से विपक्ष एकजुट हो. आमने-सामने साफ-साफ बात हो, यह नहीं कि अंदर कुछ और बाहर कुछ और कहा जाए.

 

राहुल ने बैठक शुरू होने से पहले कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली की विचारधारा है तो दूसरी तरफ आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है, इसलिए हम आज बिहार में आए हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!