Friday, January 10, 2025
Jobs VacancyCareerPatna

रोजगार मेला;बिहार के इस जिले मे कल लगेगा रोजगार मेला,वेतन 18000-40000 महीना

रोजगार मेला;बिहार के बक्सर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार के लिए सुनहरा अवसर है। बक्सर में 26 जून को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 18-40 वर्ष के न्यूनतम डिप्लोमा, एमबीए, बीटेक, एमसीए, एमएसडबल्यू और आईटीआई पास युवकों का चयन किया जाएगा।

कंपनी ने 40 रिक्तियां दर्शायी

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीस तिवारी बक्सर ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थित संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डिप्लोमा, एमबीए, बीटेक, एमसीए, एमएसडबल्यू एवं आईटीआई पास युवकों को एडमीन, फाइनेंस, प्रोड्क्शन और मेंटेनेंस कार्य के लिए चुना जाएगा। कंपनी इस पद पर रोजगार के लिए स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए नियुक्ति करेगी। कंपनी के द्वारा कुल 40 रिक्तियां दर्शाई गई हैं। वेतन 18000-40000 महीना दर्शाया गया है। कार्य स्थल हरियाणा है।

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीस तिवारी ने कहा कि बक्सर के इच्छुक आवेदक जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा और मैट्रिक के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ नियोजनालय बक्सर में अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्य स्थल पर ही निःशुल्क निबंधन किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!