Saturday, January 25, 2025
Indian RailwaysPatna

वंदे भारत ट्रेन के चलने से रांची पटना के बिच पर्यटक व तीर्थ यात्रियों को मिलेगी सुविधा ;डा प्रेम कुमार

वंदे भारत ट्रेन ।गया रेलवे जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन के मौके पर सभा को पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा आज देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पांच राज्य से वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया ।

 

 

जिससे 6 राज्यों को फायदा होगी ट्रेन भोपाल रानी कमलापति इंदौर, रांची पटना, गोवा मुंबई,धारवाड़ बंगलुरु, भोपाल रानी कमलापति जबलपुर एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर गया रेलवे स्टेशन पर रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन पर कहा भगवान विष्णु की पावन नगरी गया धाम मां मंगला दायिनी एवं ज्ञान की भूमि पर बंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन पर बड़ी संख्या में पर्यटक एवम तीर्थ यात्री सहित देश प्रदेश के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी भारत सरकार के द्वारा गया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु 299 करोड़ की लागत से निर्माण का काम प्रारंभ हो गया है ।

 

 

जो आने वाले समय में एयरपोर्ट के तर्ज पर सारी आधुनिक सुविधाएं से लैस होगी जो विश्व का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन होगा साथ ही साथ इसमें सारी सुविधाएं होगी रेलवे का कांग्रेस के कार्यकाल में बिहार हेतु 2009 से 2014 के बीच 1132 करोड़ वार्षिक बजट था जो 2014 से 2019 के दौरान 170% की वृद्धि के साथ 3061 करोड़ प्रतिवर्ष हो गया रेल बिहार बजट 2019-20 में 4489 करोड़ा तथा 2021-22 में 5560 और हो गया जो 2009 से 2014 की तुलना में 262%एवं 391%ज्यादा है पटना में हार्डिंग पार्क की 4.8 एकड़ जमीन पर 88 पॉइंट 38 करोड़ की लागत से रेलवे द्वारा नया मेमो टर्मिनल बनाया जाना है।

पार्क की भूमि रेलवे को उपलब्ध कराने के बदले पटना घाट पटना साहिब और दानापुर रेलवे स्टेशन की कुछ भूमि रेलवे द्वारा बिहार सरकार को बदले में दी जाने पर सहमति हो गई है जोगबनी विराटनगर नेपाल18.60 किलोमीटर रेल लाइन को 422 करोड़ की लागत से पूरा किया जा रहा है जयनगर कुर्था नेपालअंतर्गत जयनगर विजलपुरा के बीच 548 करोड की लागत से आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर रेल परिचालन प्रारंभ रहो गया सुगौली बाल्मीकि नगर (109.7 किलोमीटर) विद्युतीकरण सहित दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है काव्य 1215. 55 करोड़ रूपया है।

 

मुजफ्फरपुर सुगौली (100.6 किलोमीटर)विद्युतीकरण सहित दोहरीकरण कार्य 1185. 73 करोड़ की लागत से प्रगति पर है इस मौके पर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने बिहार एवं गया वासियों की ओर से देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री जी को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!