Wednesday, January 8, 2025
HealthPatna

सदर अस्पताल में मनाया गया नशा विमुक्ति दिवस,लोगों को किया गया जागरूक

सीतामढ़ी।सदर अस्पताल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में रैली का भी आयोजन किया गया। रैली मे नशा के खिलाफ नारे लगाए गए व अस्पताल कर्मियों को नशा न करने के लिए शपथ भी दिलाया गई।

 

इस दिवस की अगुवाई कर रहे प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल के गार्ड को यह हिदायत दी गयी है कि अस्पताल परिसर में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने दें। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि नशा मुक्ति के लिए शहर में जगह जगह होर्डिंग व बैनर लगाए गए हैं वहीं माइकिंग के द्वारा भी जागरूकता फैलाई जा रही है।

 

समारोह में आपातकाल कर्मी सहित चिकित्सा पदाधिकारियों सहित एएनएम प्रियदर्शनी, प्रियंका, सोनू कुमार, रमेश कुमार सहित एनसीडी सेल के घनश्याम और मनोज कुमार ने भी भाग लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!