ड्रेस कोड लागू;”मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट और फ्रॉक पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगी इस मंदिर में एंट्री
ड्रेस कोड लागू;हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थि जैन मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है. यहां छोटे कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. शिमला में स्थित ये जैन मंदिर एक सदी पुराना बताया जा रहा है. मंदिर के अधिकारियों ने अनुशासन, मर्यादा और संस्कृति के मूल्यों को बनाए रखने को लेकर ये निर्णय लिया है.
मंदिर ने इन बातों का हवाला देते हुए कहा कि शॉर्ट ड्रेस में आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. श्री दिगंबर जैन सभा द्वारा संचालित यह मंदिर जैन समुदाय के लोगों में लोकप्रिय है. मंदिर प्रशासन ने हाल ही में नई ड्रेस कोड को लागू करने वाला नोटिस मंदिर के बाहर एक लगाया है.
इससे पहले इन मंदिरों में भी लागू हो चुका है ड्रेस कोड
इससे पहले महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से नागपुर के चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया था. इसमें घोषणा की गई थी कि मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए यह पहल की गई. इनमें श्री गोपाल कृष्ण मंदिर, श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, श्री बृहस्पति मंदिर और श्री दुर्गा माता मंदिर शामिल हैं.
मंदिर महासंघ ने कहा था कि राज्य के सभी मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. ड्रेस कोड राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में लागू है. देश के कई मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों, मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों पर लागू है. इसी को लेकर महाराष्ट्र के 300 से अधिक मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होगा.
मंदिर महासंघ की ओर से कहा गया था कि अगर भक्त फटी जींस, शॉर्ट कपड़े पहनकर आते हैं, तो उन्हें ओढ़नी, दुपट्टा और लुंगी दी जाएगी. इससे वे शरीर को ढंककर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. मंदिर ड्रेस कोड के संबंध में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.
अजमेर में भी मंदिर की ओर से लगाया गया था बोर्ड
इसके अलावा राजस्थान के अजमेर में बजरंग चौराहे पर स्थित प्राचीन अंबे माता मंदिर में छोटे कपडे़ पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई थी. इसके लिए मंदिर कमेटी ने परिसर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया था. इस पर लिखा गया था, ‘श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु चाहें पुरुष हो या महिलाएं, मर्यादित वस्त्रों में ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचें.’