Sunday, February 23, 2025
Samastipursports

Dalsinghsarai T 10 Cricket;टूर्नामेंट सीजन वन का पाँचवां मैच मुकुंद इलेवन ने 1 रन से जीता,गुड्डू को मिला मैन ऑफ द मैच

Dalsinghsarai T 10 Cricket; टूर्नामेंट…दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में दलसिंहसराय टी टेन डे क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का पाँचवां मैच मुकुंद इलेवन रामपुर जलालपुर और कुंदन इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मुकुंद इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाये। टीम के बल्लेबाज गुड्डू कुमार बारा ने 47 रन, संजीव बैजू ने 14 रन बनाए। इनके विरुद्ध गेंदबाजी में संजीव को 2 एवं शिराज और नीतीश को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। जबकि एक प्लेयर रन आउट हो गए। जवाब में उतरे कुंदन इलेवन की टीम अंत तक जीत के लिए संघर्षरत होकर मैच को रोमांचक बना दिया।

और आखिरी ओवर की समाप्ति पर अपना आठवां विकेट खोकर 89 रन तक ही पहुँच सकी। इस प्रकार से मुकुंद इलेवन ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया। कुंदन इलेवन के बल्लेबाजों में नीतीश ने 20 रन, पिंटू ने 15 रन और मिथिलेश ने 13 रनों के योगदान दिया। वहीं इनके विरुद्ध गेंदबाजी में छोटू ने 3, गोविंद ने 2 एवं शिवू ने 1 विकेट हासिल किया। एक खिलाड़ी रन आउट हुए। इस मैच के बेस्ट प्लेयर गुड्डू कुमार बारा घोषित किये गए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एवं इनामी राशि कमिटी द्वारा प्रदान किया गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ सीनियर खिलाड़ी दयानंद रजक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया।

मैच के दौरान अंपायर के रूप में शौर्यवन्त चौधरी एवं दिनेश सोलंकी थे। स्कोरिंग का कार्य माधव ने एवं कॉमेंट्री ने कुणाल मणि किया। मौके पर विकास पंकज, चंदन कुमार, अभिलाष गौतम, टूर्नामेंट कमिटी के रवि कुमार, अनीश मैक्सवेल, संतोष कुमार, इश्तियाक अंसारी, ऋषभ कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!