Saturday, January 11, 2025
CareerSamastipur

दलसिंहसराय की बेटी डॉ.इशिता पटना एम्स में डॉक्टर के पद देगी अपनी सेवा,लोगो ने दिया बधाई

दलसिंहसराय शहर के निवासी सह भूतपूर्व वरीय पुलिस अधिकारी जगदीश सिंह की पुत्री डॉ.इशिता ओजस्विनी का चयन ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान,पटना एम्स में डॉक्टर के पद पर हुआ है।

इसे लेकर दलसिंहसराय वासियो में हर्ष का माहौल है.डॉ. इशिता की मां डॉ. सुजाता जगदीश सेंट स्टीफेंस स्कूल में निदेशक है,जबकि बड़ा भाई निशांत राज यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.वहीं छोटा भाई दिव्यांक राज सॉफ्टवेयर इंजिनियर है.बताते चलें कि डॉ. इशिता की प्रारम्भिक पढ़ाई रांची से हुई है.डॉ.इशिता नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) सासाराम से सेशन 2017 -2022 में मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनी है.पटना एम्स में उसने एफएमटी के रूप में सेवा देगी।

 

पटना एम्स में चयन होने पर सुजाता जगदीश,आनन्द कुमार,पूनम कुमारी,ललित भूषण इंदु, सुधा कुमारी,मिथिलेश कुमार राकेश,राजेंद्र सिंह सहित विधायक सह मंत्री अलोक मेहता,राजद के मीडिया प्रभारी राज दीपक,प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह,नन्द किशोर महतो,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, नेत्री स्वीटी प्रिया,रमेश सिंह,महेंद्र राय,सुरेन्द्र राय,चंदन प्रसाद,राम कुमार राय बीजेपी के नगर अध्यक्ष मनीष बरनवाल, राजेश पासवान, शम्भू साह,अनिल सिंह, इंजीनियर अमित अभिषेक सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!