Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन,फलदार एवं छायादार पौधे लगा दिया पर्यावरण बचावो का संदेश

दलसिंहसराय ।रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील ने कहा कि पर्यावरण हमारे अस्तित्व का नियामक है। पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।आज के इस पर्यावरण असंतुलन के दौर में वृक्षारोपण कर ही हम उसे संतुलित करते हुए अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं। प्राध्यापक डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि पर्यावरण है,तो हम हैं। अतः पर्यावरण को अनुकूल बनाने हेतु वृक्षारोपण करना परम आवश्यक है।ऐसा करके ही हम अपनी सुरक्षा कर पाएंगे।

मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी श्रीमती सपना कुमारी, मलय कुमार, अंकित मिश्रा,अमरनाथ शर्मा, सुधीर कुमार, रवीन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार आदि, स्वयं सेवक सुमन कुमार, राजवीर कुमार, सेबी सुहानी,दिपा कुमारी,मजहवी प्रवीण,शाहिन यासमीन, संजना कुमारी,सुफिया प्रवीण, अदिति कुमारी, मनीष कुमार, रिषिकेश कुमार, प्रशांत कुमार, शिव प्रकाश, सुमन कुमारी,रिचा कुमारी,मो. शहवाज़, रजनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,नन्दनी प्रिया,चंदन कुमार आदि सहित दर्जन भर छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!