Wednesday, January 1, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai;बाइक सवार युवक से हुई लूट मामले का दलसिंहसराय DSP ने किया उद्भेदन,3 बदमाश गिरफ्तार 

Dalsinghsarai breaking news; दलसिंहसराय;NH 28 पर उजियारपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक बाईक सवार युवक से हुई लूट मामले का उजियारपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे गए रूपयों में से 10 हजार रूपए तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

 

गिरफ्तार तीनों बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव निवासी रामजी दास के पुत्र दिपेश कुमार, चांदचौर कुर्मी टोल निवासी रंजीत कुमार राय के पुत्र छोटू कुमार उर्फ अमित कुमार तथा निरंजन राय के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गयी है। उक्त जानकारी उजियारपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दलसिंहसराय SDPO दिनेश कुमार पांडे ने दिया।

 

जानकारी देते हुए SDPO दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकबिदौलिया गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा अपने घर से NH-28 होते हुए समस्तीपुर जा रहे थे कि इसी दौरान तीन बदमाशों ने बलपूर्वक उनसे एक लाख रूपए व पर्स आदि छीन लिया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश के बाद बनी टीम ने घटना से संबंधित अनुसंधान शुरू कर दिया, तथा घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए रूपए में से 10 हजार रूपए भी बरामद किए गये हैं। घटना उद्भेदन के लिए बनी टीम में एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष उजियारपुर डॉ अनिल कुमार, प्रशिक्षू पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!