Friday, January 10, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai;डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प,2 पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन से अधिक घायल

Dalsinghsarai; दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से सटे विभूतिपुर क्षेत्र के केराई पंचायत में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.जिसमे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.एक पक्ष के कुछ लोगों को समस्तीपुर अस्पताल में तो एक पक्ष के लोगो को अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती करवाया गया।

घायलों की पहचान केराई निवासी स्व. बालेश्वर महतो के पुत्र राम नन्दन महतो (62),राम नन्दन महतो के पुत्र पिंटू महतो (35),फुडो महतो के पुत्र संजय महतो (40),लक्षमी महतो के पुत्र महेश्वर महतो (50),विनोद महतो (35),अरुण महतो (32),टुनटुन कुमार (26),राम प्रवेश महतो (40),लक्षमी महतो की पत्नी महा देवी(65),रामसेवक महतो के पुत्र बब्बू महतो (35) के रूप में हुई है.

घायल टुनटुन कुमार ने बताया कि पुस्तैनी जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था.उसके पटीदार लोग अपने हिस्से की जमीन बेच दिए थे और हमलोगों का भी जमीन हथियाना चाहते थे. इसी को लेकर विवाद चल रहा था.आज डायल 112 घटना स्थल पर पहुँची और कागज मांगी जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भड़क गया और लाठी डंडा से पुलिस के सामने ही हमलोगों को मारने लगा.मारपीट होता देख पुलिस वाले भी घटना स्थल से खिसक गए.वही सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

घटना के संबंध में बताया गया है कि डीह केराई गांव के रामानंद महतो और रामाशीष महतो के बीच खतियानी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार शाम रामानंद उक्त जमीन पर हिस्सेदारी को लेकर अपने ही बड़े भाई वासुदेव महतो और राम आशीष महतो से भीड़ गए। दोनों के बीच जमीन को लेकर पहले कहासुनी हो फिर मारपीट शुरू हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे राड आदि से प्रहार किया।

दूसरे पक्ष से चार लोगों को घायलइस घटना में दूसरे पक्ष से भी रामाशीष महतो के अलावा सरवन कुमार, प्रमोद कुमार अकिल महतो जख्मी हो गए। सभी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस की 112 नंबर टीम को मौके पर भेजा गया था। इस घटना में दोनों ओर से दर्जनभर लोग घायल हुए हैं सभी घायलों को उपचार के लिए दलसिंहसराय भेजा गया है। इस मामले में अभी पीड़ितों का बयान दर्ज नहीं हुआ है। बयान दर्ज होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!