Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;लडकी गायब होने के आवेदन के साथ आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा,FIR नही होने पर थाना पर जुटे सैकड़ों ग्रामीण

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय थाना परीसर में बुधवार को अचानक सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष की भीड़ जुट गई.लोग के द्वारा थाना पर कार्य में लापरवाही के साथ प्राथमिकी में देरी करने का आरोप लगा रहे थे.घटना के संबंध मे बताया गया कि मोख्तियारपुर गांव निवासी स्व अजीत महतो की पत्नी उषा देवी ने 27 मई को अपनी नाबालिक पुत्री की गायब होने पर 28 मई को अपने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के ही निवासी राजेश महतो के पुत्र गोलू कुमार पर पुत्री को गायब कर देने व अपरहण कर बेच देने को लेकर थाने में बैठें एक पदाधिकारी को आवेदन के साथ आरोपी गोलू कुमार को भी पुलिस को सौप दिया था.

 

 

इसके बावजूद 31 मई तक थाने के द्वारा लापरवाही बरते हुए प्राथमिकी दर्ज नही करने और आवश्यक कार्यवाई नही करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ थाना परिसर में जुट गई.

हालाकी लोगो की भीड़ को देखते हुए अनन फानन में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई.

 

 

 

जबकि ज़िले के पुलिस कप्तान के द्वारा सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश भी दिया गया था की अगर कोई अपनी समस्या लेकर आता है तो उसे थाना पंजी के नोट करतें हुए एक कॉपी फरियदि को देनी है.साथ ही एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही भी करनी है.वही इनके परिजनों ने बताया की 28 मई को रिसिविंग नही दिया गया था.

 

 

 

थाना पर जुटे लोगो को थानाध्यक्ष ने जल्द से जल्द कार्रवाई का आशावन दिए.जिसके बाद सभी अपने अपने घर को लौट गए.इस संबध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि 28 को आवेदन मिली थी जिसकी जांच चल रही थी.आज प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर आगे की कारवाई में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!