Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;15 अगस्त तक दलसिंहसराय में निर्माणाधीन आरओबी को शुरू करने का डीएम ने दिया निदेश

दलसिंहसराय।जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा दलसिंहसराय से गुजरने वाली एसएच-88 रोड में डैनी चौक से आगे दलसिंहसराय में निर्माणाधीन आरओबी का औचक निरीक्षण किया गया.इस आरओबी में कुल 22 स्पैन का निर्माण होना है,जिसमें से 19 स्पैन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

बाकी 03 में निर्माण कार्य प्रगति पर है.जिला पदाधिकारी के द्वारा डी.जी.एम बीएसआरडीसीएल एवं संवेदक को निर्देश दिया गया कि 15 अगस्त तक इस आरओबी को परिचालन योग्य बनाना सुनिश्चित करें.निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय सहित डी.जी.एम, बीएसआरडीसीएल एवं उनकी टीम तथा संवेदक उपस्थित थे।

इसके उपरांत डीएम ने प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और अपर समाहर्ता अजय तिवारी द्वारा संभावित बाढ़ की और सुखार की तैयारी की जानकारी देते उसकी समीक्षा कर पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधि से भी सुझाव लिए गए। इसे साथ ही प्रखंड ने चल रही कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा की गई.दलसिंहसराय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में नल जल की योजना के कार्य में अनिमिता को लेकर जिला अधिकारी ने जिला पीएचईडी विभाग से जबाव की मांग किया.साथ ही नल जल योजना में कमी को जल्द से जल्द दूर करते हुए सभी जगहों पर योजनाओं को लागू करने की बात कही।

वही कार्यशाला में उपस्थित जिला बाल कल्याण पदाधिकारी अलका आम्रपाली ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं मातृ वंदन योजना की पूरी जानकारी जन प्रतिनिधि को देते हुए इसे लोगो तक पहुंचने व प्रचार प्रसार करने की अपील की.प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल चंद्र प्रकाश ने बिहार नि: शक्तता योजना, बैटरी संचालित ट्राई साइकिल ,मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना,मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कार्यशाला में प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार,उप प्रमुख,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमार,पिंकी देवी,सुनीता शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!