Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;RL Mahato B.Ed College के प्रशिक्षुओं का शिक्षण अभ्यास हुआ संपन्न,किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय। स्थानीय (RL Mahato B.Ed College)आर एल महतो इंस्टिट्यूट एजुकेशन के प्रशिक्षुओं का विद्यालय अवलोकन एवं शिक्षण अभ्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने विद्यालयों में पौधरोपण भी किया।

इस सम्बंध में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थी विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्कूल डायरी, क्लासरूम एवं स्कूल का अवलोकन, शिक्षक विद्यार्थी संवाद, शिक्षण में रुचि उत्पन्न करना, ब्लूप्रिंट, उपलब्धि परीक्षण, एक्शन रिसर्च एवं शिक्षण अभ्यास का महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करते हैं।

 

 

 

असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मल कुमार चंचल ने बताया कि शिक्षण अभ्यास के द्वारा प्रशिक्षु क्रमबद्ध, प्रभावशाली एवं गुणवत्तापूर्ण पढ़ाने की कला सीखते हैं। सत्यम ने बताया कि इसके द्वारा प्रशिक्षु वर्ग कक्ष में क्या और कैसे पढ़ाना है। कौन से प्रश्न पूछने हैं। कौन सी सहायक सामग्री का प्रयोग करना है और छात्रों को गृह कार्य के रूप में कौन सा प्रश्न देना है इत्यादि महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्राप्त करते हैं।

 

 

प्राचार्य ने बताया कि राजकीयकृत विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय विद्यापति नगर दक्षिण में मो. बकर जफीर, आर एच स्कूल दलसिंहसराय में उमाशंकर चंदन, सी एच स्कूल दलसिंहसराय में केशव कुमार चौधरी, बालिका उच्च विद्यालय में डॉ. सविता कुमारी एवं चंदा कुमारी, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मालपुर में निर्मल कुमार चंचल, कोर्स डीएलएड में राजकीय मध्य विद्यालय लोकनाथपुर गंज में मो. इमामुद्दीन, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मालपुर में मो. हसन रजा अंसारी एवं सर्वेश कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में कुमारी दीपा एवं अनिल कुमार प्रभात, राजकीय मध्य विद्यालय में योगेश कुमार, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में आकांक्षा कुमारी तथा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में राजेश कुमार गिरी एवं नीलम कुमारी ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शक के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!