दलसिंहसराय;ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल से शिक्षक एवं छात्र छात्राओं का दल परिभ्रमण हेतु बस से हुआ रवाना
दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत कोचिंग संस्थान ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल के द्वारा छात्र छात्राओं के ज्ञानवर्धन एवं क्षेत्र परिभ्रमण के उद्देश्य से 70 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के एक दल को दरभंगा तारामंडल एवं चंद्रधारी संग्रहालय भ्रमण हेतु व्यवहार न्यायालय दलसिंहसराय के सहायक लोक अभियोजक श्री मनिंद्र कुमार, संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वातानुकूलित बस द्वारा रवाना किया गया|
इस एक दिवसीय परिभ्रमण में बच्चे मुख्यतः विज्ञान एवं पुरातात्विक विषयों के साथ ग्रह, तारों और सौरमंडल के बारे में अत्याधुनिक दरभंगा तारामंडल में 3D माध्यम से जानकारी प्राप्त करेंगे| साथ ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय का अवलोकन भी कर सकेंगे|
इस टीम में परिभ्रमण प्रभारी श्री सुधीर चौधरी, श्री गुंजन प्रकाश, श्री निशांत कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री गोलू कुमार, मिस कहकशा आदि शिक्षकों के रूप में प्रमुख हैं साथ ही छात्र-छात्राओं में अर्चना कुमारी, शिवानी कुमारी, अंजली कुमारी, कुमारी प्रियांशु भारती, आयुषी सुमन, राजवीर कुमार, रितु कुमारी, संतोष कुमार, मो समीर, सुरमीन ताज, चंदन कुमार आदि प्रमुख हैं|