Monday, January 20, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:हाजीपुर -बछवारा रेलखंड के खनुआ ढाला के पास चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत:दिल्ली जा रहा था युवक 

दलसिंहसराय अनुमंडल के हाजीपुर -बछवारा रेलखंड के खनुआ ढाला के पास चलती ट्रेन से गिरकर घायल एक युवक की मौत हो गई है । बछवारा की ओर से चलकर हाजीपुर की ओर जा रही ट्रेन में सवार एक युवक था। विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खनुआ रेलवे ढाला के पास अचानक ट्रेन से रेलवे लाइन पर गिर गया।

 

 

जख्मी अवस्था में युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापति लाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मदन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पहचान पूर्णिया जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 निवासी दिलीप राम का बेटा नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

 

दिल्ली में मजदूरी करने जा रहे थे चारों

 

मृतक के मौसेरा भाई सुमीत कुमार ने बताया कि हम चार व्यक्तियों के एक साथ पूर्णिया से आनंद बिहार ट्रेन से दिल्ली शहर में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। अचानक किसी ने बताया कि एक युवक ट्रेन से गिर गया है। हमने मोहिउद्दीन नगर स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और अपने तीन अन्य साथियों के साथ उक्त युवक की तलाश में पैदल विपरीत दिशा में गए, तभी खनुआ ढाला के पास मेरा भाई नीतीश कुमार घायल अवस्था में मिला।

 

स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस को बुलाया गया। करीब दो घंटे के बाद विद्यापतिनगर पीएचसी से एम्बुलेंस भेजा गया, तब तक देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि समय रहते जख्मी युवक का इलाज कराया जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि उक्त युवक को अस्पताल लाया गया था। जिसे चिकित्सीय जांच से पता चला कि रास्ते में ही उसकी मौत हो चुका था। शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!