Wednesday, January 8, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

Dalsinghsarai;बिजली की दर में 20% बढ़ोतरी को लेकर देश के प्रधानमंत्री का किया गया पुतला दहन

Dalsinghsarai। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद दलसिंग सराय की ओर से बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे 20 प्रतिशत बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर शहर के महावीर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। साथ ही एक प्रतिरोध सभा की गई ,जिसकी अध्यक्षता विनोद कुमार समीर ने करतें हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार महंगाई पर महंगाई बढा रही है। पहले से ही एलपीजी गैस महँगा था।

महंगाई से आम जनता त्रस्त है। कपड़ा से लेकर रोजमर्रा के समान खाध पदार्थ में मनमाने ढंग से जीएसटी व टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ी है। अब बिजली बिल में 20 प्रतिशत बिजली दर बढ़ा दी गई है। इससे आम जनता में महंगाई का बोझ बढ़ेगा। वही केंद्र सरकार पूँजीपति वर्ग की है। आम जनता का जेब का पैसा कार्पोरेट घराने के जेब भरने का काम कर रही है।

प्रतिरोध सभा को राम बिलास शर्मा ,शंकर राम,शम्भू कुमार चौधरी ,महेश्वर राम,पवन कुमार आजाद,सुभेन्द्र कुमार ,तिरपित राय जगदेव दास ,रामसेवक दास तपेश्वर चौधरी, ने सम्बोधित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!