Sunday, November 24, 2024
Issues Problem NewsSamastipur

दलसिंहसराय:एक महीने से गायब नाबालिक छात्रा के घर पहुँचे पप्पू यादव,पुलिस प्रशासन को सुना दिया..

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव में बीते 27 मई लगभग एक महीने से नाबालिक छात्रा गायब है और पुलिस प्रशासन कुछ नही कर रही इसे लेकर आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नाबालिक छात्रा के घर पहुँच कहा है आज देश वह बेटी भी सुरक्षित नहीं है जो देश के लिए मेडल लाने का काम कर रही है । जिस पुलिस के भरोसे हम सभी रहते है आज इस पुलिस को शराब बेचवाने, भू माफिया को सारक्षण देने और बालू माफिया से फुर्सत मिले तब वह कानून के लिए काम करें ।

बेटियो की सुरक्षा को लेकर समाज को आगे आने की जरूरत है । समाज हर व्यक्ति के साथ बच्चो के माता पिता को भी जागरूक होने की जरूरत है । खासकर मां को अपने बच्चो के लिए दोनो आंख के साथ कान खोलकर रखने की जरूरत है नही तो आपके बच्चे सुरक्षित नहीं रह पाएंगे । वही उन्होंने एसपी और डीएसपी दोनो से बात किया।एसपी साहब ने कहा कि छात्रा की बरामदगी को लेकर एसआईटी का गठन कर दी गई है । मैं खुद पूरे मामले का मॉनिटरिंग कर रहा हूं। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने छात्रा की विधवा मां को हर संभव मदद का भरोसा दिया ।

लड़की 27 मई को अपने घर से सहेली के साथ निकली एक नाबालिक स्कूली छात्रा अचानक गायब हो जाती है । 27 मई को गायब हुई नाबालिक स्कूली छात्रा का 26 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस को सुराग नहीं लगा पाई है। अपनी नाबालिक पुत्री की कुशल बरामदगी को लेकर उसी विधवा मां उषा देवी दर – दर भटक रही है।

इसे लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा की ओर 7 जून को दलसिंहसराय के डाक बंगला आई बी रोड से जुलूस निकाला गया.जुलूस का नेतृत्व एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपुरी,राज्य सचिव नीलम देवी,जिला अध्यक्ष मृदुला सिन्हा,सुनीता देवी,रूबी देवी ने किया.जो शहर का भृमण करते हुए थाना परिसर में पहुँची.जुलूस में प्रदर्शनकारियो ने बताया कि थाना अध्यक्ष द्वारा आम जनता के प्रति गलत व्यवहार,गरीबों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई नहीं करने,महिला हिंसा संबंधी मामलों की सुनवाई नहीं करना,पुलिस द्वारा अपराधी एवं दबंग पैसे वालों की बात सुनते है।साथ ही नाबालिक लड़की की बरामदगी की मांग की गई।परन्तु प्रदर्शन के 20 दिन बाद भी लड़की नही मिली है।

हालाकि ग्रामीणों ने गांव के ही एक लड़के राजेश महतो के पुत्र गोलू कुमार को उस लड़की को प्रेम प्रसंग में फसकर बेचने का आरोप लगाते हुए पकड़कर पुलिस को सौप दिया था। जिसे जेल भेजकर पुलिस सो गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!