Friday, November 22, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;आरबी कालेज में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन,11 सौ युवाओं ने कराया निबंधन

दलसिंहसराय।स्थानीय आरबी कालेज के सभागार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंदराय के प्रयास से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया । भाजपा के जिला अध्यक्षय उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, पातेपुर विधायक लखिन्द्र पासवान , पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह,क्वैस कार्प कंपनी के अधिकारी विनोद सिंह, पूर्व विधायक शील कुमार राय, प्रदेश भाजपा के नेता सह समस्तीपुर जिला प्रभारी भीम साहू एवं पूर्व लोकसभा (मुज ) प्रत्याशी राजभूषण चौधरी और कालेज के प्रधानाचार्य संजय झा ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और बंदे मातरम के साथ किया । इस दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुजीत भास्कर के संचालन में अयोजित रोजगार मेले में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कालेज के प्राचार्य प्रो संजय झा ने पांग,चादर और बुके देकर किया । वही पंडित विकास कुमार मिश्र ने स्वस्तिवाचन व शंखनाद से इसकी शुरुआत की । रोजगार मेले उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा , कालेज के प्राचार्य संजय झा ने देश में युवाओं के रोजगार को लेकर चिंता जताते हुए इस तरह के रोजगार मेले के अयोजन को सार्थक बताया।

उन्होंने रोजगार मेले के अयोजन कराने को लेकर सथनीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज उनके इस प्रयास से युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो वैसे युवा के लिए एक राजा है मंत्री । वही क्वेश कार्प कंपनी के अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने रोजगार मेले को लेकर कहा की हमारी कंपनी देश के 6 हजार पिन कोड में काम कर रही है देश के बाहर विदेशो में काम कर रही है । रोजगार मेले के माध्यम से चयनित युवाओं को टाटा, एमेजॉन, भारती एयरटेल जैसे बड़ी कंपनी में नौकरी दी जाएगी। 5 हजार नौकरी आज मेरे पास है। जितना अधिक से अधिक युवाओं का चयन किया जाएगा। इसके साथ चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दी जाएगी। उन्हे सात दिनों के अंदर ज्वाइन करना होगा। वही उन्होने ने कहा की तकरीबन 11 सौ युवाओं ने निबंधन कराया है । जिनका साक्षात्कार लिया जाएगा।

मौके पर जिला महामंत्री प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला मंत्री गीता साह , जिला मंत्री जगदेव राम, जिला मंत्री रामाकांत राय जिला मीडिया प्रभारी आदित्य जी प्रदेश के नेता सत्यवंत कुमार चौधरी, शशीधर झा अनिल सिंह, प्रदीप साहू शिबे , बिमला सिंह,विस्तारक अमरेन्द्र पाण्डेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविरंजन , किसान मोर्चा के महामंत्री चन्द्रेश्वर प्रसाद राय, जिला उपाध्यक्ष दयालु पटेल, सुजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष पुजा सिंह जिला मंत्री रीना झा जिला मंत्री अविनाश भारद्वाज,

प्रवक्ता अरविन्द राय दलसिंहसराय पश्चिम मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी, सुभाष कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष वर्णवाल, महामंत्री अजय पाण्डेय, मृनाल गौतम, युवा अध्यक्ष कन्हैया सिंह ,उपाख्य लौटी सिंह, विभूतिपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र झा , विद्यापतिनगर मंडल अध्यक्ष , विभुतिपुर विधानसभा संयोजक अरविंद कुशवाहा, प्रशिक्षण प्रभारी शम्भु साह ,वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, नवल झा ,क्रिड़ा मंच के जिला संयोजक डा. सुनिल सिंह, जिला युवा नेता मनीष पाठक , पुरषोत्तम भारद्वाज बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश दास महादलित प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनोद राम , सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!