दलसिंहसराय;26 दिनों से गायब है नाबालिग बेटी, दर-दर भटकने को मजबूर विधवा मां,थाने पर भी महिलाओ ने किया था प्रदर्शन
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 26 दिनों से एक नाबालिग गायब है, लेकिन पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेग रही। 27 मई को अपने घर से सहेली के साथ निकली नाबालिग स्कूली छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
26 दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिग अपने घर नहीं लौटी है। अपनी नाबालिग बेटी की सकुशल बरामदगी को लेकर उसकी विधवा मां दर-दर भटकने को मजबूर है। विधवा मां कभी डीएसपी कार्यालय तो कभी एसपी कार्यालय का चक्कर काट रही है।
इस मामले में ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक गोलू कुमार को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर बेचने का आरोप लगाते हुए, पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने बिना कोई पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई किए युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, लेकिन छात्रा की खोज कर पाने में अब तक विफल रही है।
प्राथमिकी दर्ज करने में भी की थी आनाकानी
इस मामले को लेकर पुलिस का रवैया शुरू से ही उदासीन रहा है। पहले तो पुलिस ने छात्रा के गायब होने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करती रही। जब सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया तब जाकर 30 मई को पुलिस की नींद टूटी और मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की। ग्रामीणों के द्वारा किए गए थाने के घेराव के बाद प्राथमिकी तो दर्ज कर ली, लेकिन कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी।
एडवा ने भी किया था प्रदर्शन
स्कूली छात्रा की बरामदगी के लिए एडवा ने भी थाने के सामने प्रदर्शन किया था। अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह और प्रशिक्षु डीएसपी और थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने जल्द से जल्द छात्रा की सकुशल बरामदगी का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया था। हालांकि इस आश्वासन के पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस मामले पर कुछ भी बाेलने से पुलिस परहेज कर रही है।”