Saturday, November 23, 2024
Samastipursports

Dalsinghsarai;T 10 Cricket Tournament का चौथा मैच त्रिमूर्ति डेयरी ने 106 रनों से जीता

Dalsinghsarai;T 10 Cricket Tournament;दलसिंहसराय।दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में दलसिंहसराय टी टेन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के चौथे दिन त्रिमूर्ति डेयरी, सकरा और सुरजीत 11 राघोपुर के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर त्रिमूर्ति डेयरी ने पहले धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर खेलकर हुए 4 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज सोनू ने 61 रन, रवीश राणा ने 30 रन और अमन ने 19 रनों का योगदान दिया।

(Dalsinghsarai T 10 Cricket Tournament)

इनके विरुद्ध गेंदबाजी में शिवम को 2 एवं राहुल और भीम को 1 – 1 विकेट की कामयाबी मिली। जवाब में उतरे राघोपुर की टीम 10 ओवर की समाप्ति पर अपने 7 विकेट खोकर 52 रन पर ही सिमट गई। इस प्रकार से त्रिमूर्ति डेयरी ने इस मैच को 106 रनों से जीत लिया। राघोपुर के बल्लेबाजों में नीतीश ने 15 रन, राहुल ने 14 रन एवं सुरजीत ने 8 रन बनाए। वहीं इनके विरुद्ध गेंदबाजी में रंजीत ने 2 एवं कुंदन, करन, विक्रम, भज्जी और रविश ने 1 – 1 विकेट हासिल किया। इस मैच के बेस्ट प्लेयर सोनू यादव घोषित किये गए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एवं इनामी राशि कमिटी द्वारा प्रदान किया गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अतिथि मुकेश राय के द्वारा किया गया।

मैच के दौरान अंपायर के रूप में अंपायर के रूप में दिनेश सोलंकी एवं गुलज़ार थे। स्कोरिंग का कार्य अनीश मैक्सवेल ने एवं कॉमेंट्री ने कुणाल मणि किया। मौके पर विकास पंकज, टूर्नामेंट कमिटी के रवि कुमार, माधव, संतोष कुमार, इश्तियाक अंसारी, शौर्यवन्त चौधरी, ऋषभ कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

इससे पहले क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के तीसरे दिन गौतम इलेवन पाँड़ और अम्बेडकर होस्टल वारियर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर गौतम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर खेलकर हुए 8 विकेट के नुकसान पर 80 रनों के स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज अविनाश कुमार ने 34 रन, विकास शर्मा ने 16 रन एवं के डी राणा ने 13 रनों का योगदान दिया।

वहीं इनके विरुद्ध गेंदबाजी में मनोरंजन ने 2 विकेट और सुधीर साहनी, रजनीश, अंकित, साहिल एवं ए बी अमित ने 1 – 1 विकेट हासिल किया। जवाब में उतरे अम्बेडकर वारियर्स की टीम ने 10 ओवर की समाप्ति पर अपने 7 विकेट खोकर 81 रन बनाते हुए लक्ष्य को पूर्ण कर लिया और इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों में सुधीर साहनी ने 26 रन, सोहैल ने 15 रन, ए बी अमित ने 13 रनों का योगदान दिया। वहीं इनके विरुद्ध कलाम को 2 एवं अभिजीत साहनी, संतोष, सोनू राज, अविनाश को 1 – 1 विकेट की कामयाबी मिली।

Dalsinghsarai T 10 Cricket Tournament

इस मैच के बेस्ट प्लेयर सुधीर साहनी घोषित किये गए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एवं इनामी राशि अतिथि सीनियर खिलाड़ी शशि चौधरी एवं अभिषेक कुमार के द्वारा सौंपा गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अतिथि मोनू चौधरी के द्वारा किया गया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में अंपायर के रूप में अनीश मैक्सवेल एवं पवन शर्मा थे।

स्कोरर का कार्य माधव ने एवं कॉमेंट्री ने कुणाल मणि किया। मौके पर विकास पंकज, टूर्नामेंट कमिटी के रवि कुमार, संतोष कुमार, इश्तियाक अंसारी, शौर्यवन्त चौधरी, दिनेश सोलंकी, ऋषभ कुमार, अनीश कुमार मैक्सवेल, सुमन कुमार, नीरज कुमार सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

error: Content is protected !!