Tuesday, February 25, 2025
CareerSamastipur

दलसिंहसराय;पूर्व मुखिया की बेटी रत्ना प्रिया ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता,दिया बधाई

दलसिंहसराय के दो छात्र नीट की परीक्षा में सफल हुई है,प्रखण्ड क्षेत्र के केवटा निवासी पूर्व मुखिया सिंधु देवी की पुत्री रत्न प्रिया का चयन मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में हो गया है.वह 720 अंकों में से 612 अंक प्राप्त की है.इनकी आल इंडिया रैंक 22342 है.रत्न प्रिया राम कृष्णा चौधरी की पुत्री एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया चौधरी की भतीजी के चयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.

 

इनके चयन होने पर आयुष कुमार झा सहित ,सुजाता जगदीश,आनन्द कुमार,पूनम कुमारी,ललित भूषण इंदु, सुधा कुमारी,मिथिलेश कुमार राकेश,राजेंद्र सिंह सहित विधायक सह मंत्री अलोक मेहता,राजद के मीडिया प्रभारी राज दीपक,प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह,नन्द किशोर महतो,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, नेत्री स्वीटी प्रिया,रमेश सिंह,महेंद्र राय,सुरेन्द्र राय,चंदन प्रसाद,राम कुमार राय बीजेपी के नगर अध्यक्ष मनीष बरनवाल, राजेश पासवान, शम्भू साह,अनिल सिंह, इंजीनियर अमित अभिषेक सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!