दलसिंहसराय;आम तोड़ने के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, अस्पताल में भर्ती वृद्ध ने बताया उसे बांह में लगी गोली,पुलिस ने गोली चलने से किया इनकार
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव में बुधवार दोपहर दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी में एक पक्ष के एक वृद्ध व्यक्ति गोली से घायल हो गए। परिजनों ने अनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां अस्पताल के चिकत्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है । वृद्ध की पहचान पिपरपांती गांव के वार्ड 11 निवासी महेंद्र पासवान ( 60) के रूप में की गई है। वृद्ध के बाएं हाथ में गोली लगी है।
अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध महेंद्र पासवान ने बताया कि गांव के हरिश्चंद्र पासवान, हरिशंकर पासवान, राज बली तीनों ने गाछी में बने घर को तोड़ने के साथ अनाज लूट पाट करने लगे । जब इसका विरोध किया तो तीनों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझ पर गोली चला दी । जो मेरे बाए हांथ में लगी। इसके बाद तीनों फरार हो गए।हालांकि बुजुर्ग का उपचार करने वाले डॉक्टर इसे गोली से घायल नहीं है बताया ।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
इधर वृद्ध की गोली मारकर घायल करने के विरोध में स्वजनो ने दलसिंहसराय – विद्यापति नगर सड़क के पिपरपांती पेट्रोल पंप सड़क को जाम कर दिया । सड़क जाम की सूचना पर डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम कोखत्म कराया। घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव के हालात बने हुए हैं। वही डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने घटना को लेकर बताया कि गाछी में कुछ बच्चों के द्वारा आम तोड़ने को लेकर विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट हुई है.गोली नही चली है.पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही हैं।