Wednesday, January 8, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

Dalsinghsarai breaking;खेत में काम करने के दौरान किसान को लगी करेंट,अस्पताल मे हुई मौत

Dalsinghsarai breaking :दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बछवाड़ा थाना अंतर्गत रसीदपुर में खेत मे काम करने के दौरान एक किसान खेत मे गिरे विधुत तार के संपर्क मे आगया. जिसे आननफानन में दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जँहा डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पहचान रसीदपुर निवासी राजेन्द्र चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी उर्फ रोशन कुमार (24) के रूप में हुई है.अस्पताल में मृतक के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक  घर के पास ही एक मकई खेत मे घास काटने का काम कर रहा था.तभी खेत मे गिरे विधुत के तार के संपर्क में वह आगया. जिस वजह से उसे करेंट लगी।

वही पास में काम कर रहे किसानों ने जब देखा तो किसी तरफ उसे विधुत तार से अलग करवा कर अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक की 7 साल पहले ही शादी हुई थी.दो बच्चा भी है.बचपन मे पिता का साया बच्चो के सर से उठ गया.वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!