Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;केंद्र सरकार के मनमानी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने के खिलाफ महागठबंधन ने दिया धरना

दलसिंहसराय,केंद्र की मोदी सरकार के मनमानी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को लेकर महागठबंधन के नेताओ ने दलसिंहसराय प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया.जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से राजद के महेंद्र कुमार, जदयू के महेंद्र महतो,कांग्रेस के उदयकेतु चौधरी,सी.पी.एम. के रामसेवक राय,सीपीआई के विनोद समीर,माले के उदय कुमार एवं संचालन सी.पी.एम. के विधानचंद्र ने किया.इससे पूर्व महागठबंधन के सभी दलों के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के विरोध में शहर के महावीर चौक से आक्रोश मार्च निकालते हुए पुरे शहर में भ्रमण करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।

 

वही प्रखंड परिसर में महागठबंधन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में केंद्र सरकार के मनमानी के खिलाफ ,जाति आधारित गणना कराने,महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध,किसानों की आय दोगुनी करने,उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलितों गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।

 

साथ ही महागठबंधन के एक शिष्टमंडल द्वारा केंद्र की मनमानी को रोकने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक मांग पत्र भेजा.शिष्टमंडल में सी.पी.एम. के विधानचंद्र,राजद के प्रमोद कुमार राय,कांग्रेस के सत्यनारायण सिंह,जदयू के सुनील कुमार बमबम,माले के उदय कुमार, सीपीआई के शंकर राम शामिल थे।

मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी,राजद नंदकिशोर महतो,मो.जाविर,राज दीपक,नीलम देवी,हरीशचंद्र पोद्दार,चंदन प्रसाद,शशी रंजन,संजय कुमार,पुंज कुमार,हेमलता कुमारी,अमरकांत कुमार,सनी सम्राट,अर्जुन रावत,राम कुमार राय,शक्ति भूषण पाठक,सीताराम महतो, ज्योति मेहरा,रामप्रवेश ठाकुर,अखिलेश राय,सुशील सुरेखा, मोहम्मद फैज प्रकाश सिंह,शंकर राम,शंभू चौधरी, डॉ खुर्शीद सहित सैकड़ों की संख्या में सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!