Friday, January 10, 2025
EducationSamastipur

Dalsinghsarai;आंबेडकर परिचर्चा का किया आयोजन,दलित बस्ती में मैट्रिक और इंटर में सफल छात्रा को किया सम्मानित

Dalsinghsarai; दलसिंहसराय प्रखण्ड के कमरावां स्थित वार्ड संख्या 05 सामुदायिक भवन के परिसर में राजद की ओर से पंचायत स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया.अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.जाबिर हुसैन ने किया।

वहीं मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बाबा साहेब के विचार धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से अपील किया कि उनके विचार धाराओं को गांव-गांव,गली-गली तक पहुचाए.अन्य वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र में बैठे सताधारी दल बाबा साहेब के सपनों को साकार नहीं होने देना चाहते हैं।

जिसके लिए हम सभी लोगों को संगठित होकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा.इसी क्रम में बुलाकीपुर पंचायत,पगरा और घाटहो पंचायत में भी परिचर्चा का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में कमराव पंचायत के दलित बस्ती में मैट्रिक और इंटर में सफल छात्राएं को सम्मानित किया गया।

परिचर्चा में राजद के प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो,प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष पुंजय कुमार, महेंद्र राय,अमरकांत कुशवाहा,चंदन प्रसाद,अर्जुन राउत,मो.दाऊद, सुभकरण राय,शिकंद्र राम,राम प्रवेश राय,भरत राम,रामप्रीत साह,प्रभात कुमार,मंजय कुमार,मो. नौशाद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!