Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;एटक का 23 वा राज्य सम्मेलन संपन्न,गजनफर नवाब बने अध्यक्ष और अजय कुमार महासचिव

दलसिंहसराय:अंतिम सभा में वर्किंग कमिटी की बैठक हुई जिसमें अगले समय के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। सर्व सम्मति से गजनफर नवाब को अध्यक्ष, अजय कुमार को महासचिव ,राम बिलास शर्मा को सचिव सहित 7 उपाध्यक्ष 6 सचिव 1 कोषाध्यक्ष 1 सहायक कोषाध्यक्ष सहित बिनोद कुमार समीर वर्किंग कमिटी के सद्स्य चुने गए। समापन भाषण राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने दिया धन्यवाद ज्ञापन के बाद 3 दिवसीय सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।

समापन के बाद राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर भाकपा राज्य सचिव राम नरेश पांडे नव निर्वाचित एटक अध्यक्ष गजनफर नवाब ,महासचिव अजय कुमार ,सचिव राम बिलास शर्मा ,भाकपा अंचल कार्यालय पर अंचल मंत्री बिनोद कुमार समीर द्वारा सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में राज्य सचिव मंडल सद्स्य रामचंद्र महतो जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना शंकर राम,महेश्वर राम,पवन कुमार आजाद,मीना शर्मा,विमला देवी , तिरपिट राय, मो यूनुस अंसारी,जगदेव दास,पांचू पासवान,उस्मान अंसारी,अशोक रजक,राम सेवक दास,प्रभात कुमार,रामाशीष सिंह,संजय कुमार,शंभू कुमार चौधरी,अनिल सिंह सुधीर कुमार,अविनाश कुमार सहित दर्जनों साथी मैजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!