Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai:आरबी कॉलेज में आइसा की 11 सदस्यीय इकाई गठित,बिट्टू को बनाया गया अध्यक्ष 

Dalsinghsarai;स्थानीय आर बी कॉलेज इकाई में आइसा का प्रथम यूनिट सम्मेलन शनिवार को आइसा जिला सचिव सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में तथा जिला अध्यक्ष लोकेश राज व पूर्व जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पासवान जिला कमिटी सदस्य उदय कुमार के अध्यक्षता और नीतीश कुमार के संचालन में आयोजित की गई। सम्मेलन में आइसा छात्रों के सवालों को मजबूती से उठाने और संगठन को मजबूत करने को लेकर प्रथम कॉलेज इकाई सम्मेलन आयोजित कर 11 सदस्यी कमिटी गठित की गई ।

11 सदस्यी कमिटी का अध्यक्ष बिट्टू कुमार, सचिव विकाश कुमार, उपाध्यक्ष अन्नु कुमारी, सह सचिव अमन कुमार, मजय कुमार,रोहित कुमार,गणेश कुमार, प्रदीप कुमार, विकाश राम,शिवम कुमार, अनिकेश कुमार सदस्य चुने गए।

इस अवसर पर आइसा नेता विट्टू कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की गरीब मध्यमवर्गीय छात्र विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ छात्रों – अभिभावकों के बीच जनसंपर्क चलाकर छात्र विरोधी नई शिक्षा नीति को वापस लेने तथा आगामी 27 जुलाई को आयोजित जिला सम्मेलन एवं 9- 10- 11 अगस्त को कोलकाता में राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील आइसा कार्यकताओं किया।नवनिर्वाचित आइसा के पधार कोने पद धारकों ने सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों को जोड़ने और संगठन मजबूत करने एवं छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।

 

सम्मेलन को आइसा के जिला सह सचिव मो. फरमान, विशाल कुमार, दीपा कुमारी, अंजली कुमारी, मुस्कान कुमारी,मनीष कुमार, आंसू कुमार,अंकित कुमार, सचिन कुमार, सूरज कुमार, विष्णु कुमार, दीपक कुमार ने सम्बोधित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!