Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;विजुअल आर्ट फाउंडेशन द्वारा 11 दिवसीय निःशुल्क समर आर्ट कैंप 2023 का शुभारंभ

 

दलसिंहसराय। विजुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा आयोजित 11दिवसीय निःशुल्क समर आर्ट कैंप 2023का आयोजन जनकल्याण दुर्गा मंदिर परिसर,वार्ड 5,काली स्थान,दलसिंहसराय समस्तीपुर में किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्या सुनीता शर्मा एवं नगर परिषद दलसिंहसराय के वार्ड 13के पार्षद श्री सुशील कुमार सुरेका ,वार्ड 05की वार्ड पार्षद इसरत जहां ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

स्कूलों में गर्मी छुट्टी को देखते हुए बच्चें में कला के प्रति अभिरुचि जागृत करने एवं भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान एवं पंकज कुमार ,रत्नेश कुमार के दिशानिर्देशन में प्रशिक्षक के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । और कला के बारीकियों को प्रशिक्षुगणो को जागृत किया गया आज समर आर्ट कैंप के पहले दिन स्केचिंग एवं ड्राइंग के बारे मैं बताया गया।

 

और कल पेंटिंग के बारे में बताया जाएगा। इस तरह के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक मानसिक के साथ साथ ध्यान एकाग्रचित का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है।समर आर्ट कैंप में मंच का संचालन उत्सव जायसवाल ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन फाउडेशन के संस्थापक अध्यक्ष चित्रकार मोहम्मद सुलेमान ने किया फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में डॉo संजीव प्रकाश कृष्णानंद साह ,जहांगीर आलम,सपन कुमार ,मगनलाल साह , शंभू शर्मा ,प्रो o प्रेम सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!