Thursday, January 23, 2025
Patna

महिला से दिन दहाड़े तीन लाख रुपए लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार

गया। जिला पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी की मदद से महिला से तीन लाख रुपए की लूट की घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस की विशेष टीम ने घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों में से एक मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया है। शेष 4 की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पकड़ा गया अपराधी राजेश पाठक है तो जिले के खिजरसराय के इस्माइलपुर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस घटना का लाइनर पीड़ित परिवार के संपर्क में पहले से था।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इसी माह बीते दिनों एपी कॉलोनी के निकट बैंक में लोन के रुपए जमा करने जा रही एक महिला से अपराधियों तीन लाख रुपये लूट लिए थे। इस घटना को बैंक के पास ही अंाजम दिया गया था। इस मामले में जिला पुलिस की खासी किरकिरी हुई थी। एसएसपी आशीष भारती ने संबंधित लूूट कांड के खुलासे की जिम्मेदारी एसपी सिटी हिमांशु को दी थी। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की मदद ली गई तो एक बाइक से अपराधियों के भागने के प्रमाण मिले।

उस बाइक की तलाश की गई तो पता चला कि उसका मालिक कोई और लेकिन उससे मांग कर राजेश पाठक ले गया था। इस आधार पर पुलिस राजेश पाठक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। राजेश पाठक पुलिस को बताया कि घटना के दिन बाइक से वह खुद और उसका एक और सहयोगी था। इसके अलावा तीन और भी लोग थे जो बैंक के पास से महिला के आने-जाने की जानकारी दे रहे थे। मसलन वे लाइनर की भूमिका में थे। एसएसपी ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है।  

वाइट __एसएसपी आशीष भारती

Kunal Gupta
error: Content is protected !!