Friday, January 10, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

दलसिंहसराय आरबी कॉलेज में स्केटिंग स्टेडियम एवं चबूतरा निर्माण में धांधली को लेकर किया प्रदर्शन

दलसिंहसराय,आरबी कॉलेज में छात्र संघ के द्वारा मंत्री एबं विधायक आलोक कुमार मेहता के द्वारा दिए गए स्केटिंग स्टेडियम एवं चबूतरा (राशि 1422122) निर्माण में संवेदक के द्वारा धांधली व गलत तरीके से निर्माण कराए जाने के विरोध में छात्र नेता धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके के अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया.

वही छात्र नेता विशाल कश्यप ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा जांच का मांग किया जाएगा. अगर स्थानीय प्रसाशन एबं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कर काम नही कराया गया तो जिलाधिकारी को छात्र संघों के द्वारा एक मेमोरेंडम देकर करवाई की मांग किया जाएगा.

वही प्रखंड प्रमुख  संजीव कुमार,जनप्रतिनिधि सुरेंद्र राय,अर्जुन राय,महेंद्र कुमार के द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि इस मामले को लेकर संवेदक एबं स्थानीय मंत्री से बात करके गलत काम को उनके सामने रखा जाएगा.प्रदर्शन में छात्र नेता नवनीत कुमार,नीरज कुमार,अनिकेत कुमार,मोहम्मद अरसद,कुंदन कुमार,कन्हैया कुमार,अजय कुमार,तमजीत कुमार,गोविंद कुमार,अजय कुमार,दीपक कुमार सहित कई छात्र मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!