Friday, November 22, 2024
Jobs VacancyPatnaSamastipur

सिपाही भर्ती;बिहार में सिपाहियों की भर्ती के लिए निकली 21,391 पदों के लिए JOB,ऐसे करें आवेदन

Constable recruitment JOB for 21,391 posts in Bihar ;केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार पुलिस में 21391 कांस्टेबलों की भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 20 जून 2023 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है। चयन प्रक्रिया में सबसे लिखित परीक्षा होगी। पेपर का लेवल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

योग्यता
कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

आयु सीमा- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी।

वेतनमान – लेवल – 3 , 21,700 – 69,100 रुपये

मेरिट लिस्ट
– लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल फिजिकल टेस्ट के लिए क्ववालिफाइंग होगी।

– लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।

पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – ऊंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड –

(क) लंबाई
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) – सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) – सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –
(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!