Thursday, January 9, 2025
Jobs VacancySamastipur

Dalsinghsarai में कैपस सलेक्शन;गौतम बुद्ध आईटीआई के 65 एंव टेक्निकल आईटीआई के 45 छात्रों का हुआ चयन

Dalsinghsarai;दलसिंहसराय शहर के रामपुर जलालपुर स्थित गौतम बुद्ध आईटीआई परिसर में निदेशक इंजीनियर अमित अभिषेक के नेतृत्व में सुजुकी मोटर कंपनी गुजरात के लिए कैंपस कराया गया.इसमें कुल 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कैपस में समस्तीपुर, भागलपुर, बेतिया वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज जिलों के छात्रों ने भाग लिया.जिसमें गौतम बुद्ध आईटीआई के 65 और दलसिंहसराय टेक्निकल आईटीआई के 45 छात्रों का चयन हुआ एवं अन्य जिलों के 80 प्रतिभागियों को ऑफर लेटर दिया गया.

 

संस्थान के निदेशक श्री अभिषेक ने कैंपस में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका संस्थान हर साल 3 से 4 बड़ी कंपनियों को लेकर कैंपस कराती है.और इससे इस क्षेत्र के हजारों युवा अभी तक लाभ उठा चुके हैं।

 

कंपनी के द्वारा छात्रों को प्रतिमाह 21400 के वेतनमान पर चयन किया गया.चयनित छात्रों में हर्ष का माहौल था.मौके पर कम्पनी के एच.आर.दिलीप झा,संस्थान के प्रबंधक धीरज झा,अनुदेशक राजकुमार चौधरी,विनय यादव,मुकुल चौधरी,विनोद कुमार,रंजीत कुमार,दीपक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!