Tuesday, November 5, 2024
Patna

पेयजल समस्या के निदान को लेकर बुडको के अधिकारियों के साथ विधायक ने किया बैठक

गया।स्थानीय जिला अतिथि गृह में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गया शहर में व्याप्त पेयजल समस्या के निदान को लेकर बुडको के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में शहरी इलाके में भीषण गर्मी के दौरान पानी का मुद्दा छाया रहा है। विधायक ने क्रमवार तरीके से अधिकारियों से शहरी क्षेत्र में मिल रही पेयजलापूर्ति व्यवस्था का फीडबैक लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में पेयजल की समस्या यथावत बनी हुई है। जहां लोग सुबह में स्वास्थ्य लाभ के लिए सैर करने आते हैं।उन्हें पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है।बुडको के अधिकारियों ने बताया कि डेल्हा, धनिया बगीचा में पहले चरण के अंतर्गत 32 लाख लीटर की क्षमता से जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से वार्ड नंबर 1,2, 3 और 27 में 15 जुलाई से पानी का ट्रायल शुरू किया जाएगा। 15 अगस्त तक पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। रामशिला पहाड़ी पर नए पाइप लाइन से ट्रायल किया जा रहा है.

 

 

दस दिनों के अंदर वार्ड के सभी मोहल्लो में पेयजल आपूर्ति किया जाएगा। इसपर अधिकारियों ने बताया कि विष्णुपद मंदिर के पास गंगा जल आपूर्ति शुरू कर दिया गया है। इसके साथ-साथ देवघाट पर भी 15 दिनों के अंदर पाइप लाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति पहुंचा दी जाएगी।जिसका लाभ तीर्थ यात्रियों को भी मिलने लगेगा। इस बीच विधायक ने कहा की बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां मंगला गौरी मंदिर में दर्शन पूजन करने आते हैं।वहां जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। मुरली पहाड़ी पर नये- पुराने पाइपलाइन के जरिए 5 जुलाई तक सभी मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति किया जाएगा। जिसका कार्य प्रगति पर है। वार्ड नंबर 45 एवं 46 से सटे एनएच 82 पर पाइप लाइन के विस्तार के लिए कार्यपालक अभियंता से एनओसी लेकर सभी मोहल्लों में जल्द से जल्द जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

 

एनएच 82 के अभियंताओं और बुडको की अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पाइप लाइन बिछाने पर जोर दिया गया है। पुलिस लाईन सिंगरा स्थान स्थित जल मीनार में लो वोल्टेज के कारण पानी का चढ़ाव नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता से बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।इस बैठक में विधायक ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, बुडको और गंगाजल उद्भव योजना के कार्यपालक अभियंता को शहर के विभिन्न मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने के दरमियान क्षतिग्रस्त सड़कों का अभिलंब पुनर्निर्माण करने पर जोर दिया गया है।

 

इस बैठक में तिलैया नहर परियोजना के वजीरगंज के कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार चौधरी, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, अधीक्षक अभियंता भरत लाल, गंगा जल परियोजना के एसडीओ अजीत कुमार, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता महेश कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर चंदन कुमार, डीजीएम एसइपीसी विलास राम सिंचाई प्रमंडल के अभियंता विकास कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!